Privacy Policy
Who we are
दोस्तों आपका स्वागत है सितारों की इस रहस्यमयी दुनिया astrovimarsh.com में | यहाँ आपको ज्योतिष और उससे जुडी हुई हर छोटी से छोटी बात का पता चलेगा जो अपने आप में आश्चर्य है और अनूठी भी है | शायद आपको कुछ बातें पहले से पता हों लेकिन कुछ बातें आप जानते भी नहीं हों |
हम आपको हमारी ज्योतिष की नयी दुनिया astrovimarsh.com में ज्योतिष विज्ञान के उन रहस्यों को बतायेंगे जो आपने कभी सोचा भी न होगा | ज्योतिष के गूढ़ से गूढ़ रहस्यों को यह मंच खोल कर रख देगा जिससे आपको आश्चर्य भी होगा और आपको दुनिया को पढने और उसको समझने की एक नयी भाषा का ज्ञान भी होगा |
इससे आपको अपने जीवन के रहस्यों , सफलता या असफलता और ज्योतिष के नए आयामों का पता चलेगा | उनसे आप सीखेंगे और ज्योतिष से लाभ भी प्राप्त करेंगे |
आपको ज्योतिष और इसके प्रभाव और उनसे आपके जीवन में बदलाव तथा Daily ज्योतिष के नए आयामों पर काफी खोजबीन तथा मेहनत से astrovimarsh.com की टीम काम कर रही है जो कि मुख्य पृष्ठ पर आपको इस मंच पर इसके लेखों / आर्टिकल के रूप में दिखाई देगी जिसका आपको इन्तजार रहता है|
ज्योतिष के विषय में मूल बात यह है कि आपको ज्योतिष को जादू नहीं समझना चाहिए | ज्योतिष कि गणना अथवा भविष्य बताने वाले को भगवान् न समझें और ज्योतिष भी एक विज्ञान है| यह विज्ञान ग्रहों और उनके प्रभाव जो कि पृथ्वी पर पड़ते हैं और उनके कारण जो बदलाव होते हैं उसका एक विस्तृत अध्ययन है|
astrovimarsh.com के साथ आप बने रहें ज्योतिष की खोज में |
आपकी वेबसाइट: astrovimarsh.com
Comments
हमारी इस वेबसाइट astrovimarsh.com में यूजर्स की गोपनीयता/निजता और उनके डेटा और उनकी नीजी जानकारी की सुरक्षा गोपनीयता नीति के अन्तर्गत आती हैं और उनकी सुरक्षा करना हमारा धर्म भी है। यूजर्स के कॉमेन्ट्स को विशेष रूप से जाँच की जाती है और उनको कड़ी सुरक्षा में स्टोर किया जाता है जिससे कि उनकी जानकारी अथवा डेटा का दुरूपयोग न किया जा सके।
हमारी वेबसाइट astrovimarsh.com अपने यूजर्स की गोपनीयता को जैसा कि ऊपर ही कहा जा चुका है सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है। उनकी टिप्पणी पर आवश्यक कार्यवाही जैसा कि डिस्क्लेमर सेक्शन में बताया गया है के लिए ही उसका उपयोग करता है। यूजर्स के डेटा में उनके नाम, यूजर्स नेम जैसा कि उनके द्वारा लिखा जाता है अथवा टिप्पणी सेक्शन में उनके द्वारा प्रदर्शित किया जाता है जो कि उनकी स्वेच्छा से दी गई जानकारी होती है अथवा अन्य कोई जानकारी जो कि उनके द्वारा इस वेबसाइट के कॉमेन्ट्स डेटाबेस में स्टोर होती है को उनकी स्पष्ट सहमति के किसी तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) को शेयर नहीं किया जाता है।
आपको हमारी इस वेबसाइट astrovimarsh.com की गोपनीयता नीति को पढ़ने की इसलिये भी आवश्यकता है क्योंकि हम अपने यूजर्स की गोपनीयता को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिये टिप्पणी के डेटा तक अनाधिकृत पहुँच को रोकने के लिये encryption protocols और secure server technologies का इस्तेमाल करती है। इससे उनको भी इस बात की जानकारी हो सके कि उनकी निजता सुरक्षित है |
कॉमेण्ट सेक्शन में यूजर्स की गोपनीयता और उनके डाटा के लिये एक मजबूत secure data structure की आवश्यकता इसलिये भी है कि यूजर्स सुरक्षित रूप से बिना अपने डेटा और नीजी जानकारी की चिन्ता किये ही इस मंच पर आकर ज्योतिष के विषय में चर्चा कर सके और और अपनी बात रख सके तथा ज्योतिष की गुत्थियों को समझ सकें।
Media
हम अपनी वेबसाइट astrovimarsh.com पर अपने यूजर्स की गोपनीयता को हर सम्भव प्रयास से बचाने का प्रयास करते हैं और उनके और अच्छे से इस वेबसाइट को यूजर फ्रेन्डली बनाने का प्रयास रहता है। मीडिया के रूप में विभिन्न प्रकार की सामग्री जो कि फोटो, विडियों, रिकॉर्ड, चार्ट आदि हों सम्मिलित हो सकती हैं। इससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी हम अपने यूजर्स तक और बेहतर तरीकों से ले जा सकते हैं। हम ज्योतिष की जानकारी को और बेहतर तरीकों से आपके सामने रखने का प्रयास करते हैं जिससे कि जो बात हम आपको बताना चाह रहे हैं वही बात आप तक पहुँचे जिसके लिये हम विभिन्न मीडिया रूपों का सहारा भी लेते हैं।
एक यूजर होने के नाते आप अपनी सहमति देते हैं कि हम इस प्रकार की मीडिया सामग्री का यूज कर सकें। यदि आपको हमारी कोई शर्त आपके अनुरूप नहीं है तो आप हमारी इस वेबसाइट astrovimarsh.com के यूज से बचें। प्रचार सामग्री अथवा किसी विषय विशेष पर, पोस्ट पर हम अपने यजर्स के मीडिया को सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं जिसमें उनकी नीजता और गोपनीयता को शेयर नहीं किया जाता है।
हम अपनी वेबसाइट astrovimarsh.com पर जानकारी के अनुरूप तीसरे पक्षकार द्वारा प्राप्त मीडिया, स्टॉक मीडिया आदि सम्मिलित हो सकते हैं। हम उसकी वैधता और सम्बन्धित लेखों पर उसकी उपयुक्तता का विशेष ध्यान रखते हैं लेकिन हम उस थर्ड पार्टी की गोपनीयता नीति के लिये जिम्मेदार नहीं हैं। आप गूगल पर तीसरे पक्ष की गोपनीयता नीति के विषय में अधिक पढ़ सकते हैं।
हमारे इस मंच astrovimarsh.com पर मीडिया कॉपीराइट का विशेष ध्यान रख कर ही किसी भी कॉन्टेन्ट को बनाया जाता है। सभी मीडिया हमारी टीम द्वारा बनाई जाती हैं अथवा एट्रिब्यूशन के साथ ही इस्तेमाल की जाती हैं। हमारी वेबसाइट astrovimarsh.com से मीडिया सामग्री का कोई भी अनाधिकृत उपयोग, दुबारा उपयोग या उनको डिस्ट्रीब्यूट करने पर आपको कॉपीराइट नियमों का ध्यान रखना चाहिये और यह सख्त वर्जित है।
हम अपनी वेबसाइट astrovimarsh.com पर मीडिया को सुरक्षित करने के लिए हर सम्भव उपाय अपनाते हैं। लेकिन इसके लिये, हम पूर्ण सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि यदि उनको मीडिया सम्बन्धित कोई संदिग्ध गतिविधियों का पता चले तो वह रिपोर्ट कर सकते हैं। हम समय-समय पर इस गोपनीयता नीति को अपडेट भी करते रहते हैं। आपके सुझाव और सलाह हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं आप इसके लिये आमन्त्रित हैं।
हमारे वेबसाइट astrovimarsh.com का उपयोग करके, आप स्वीकार करते हैं कि आपने मीडिया उपयोग, गोपनीयता नीति में उल्लिखित शर्तों को पढ़, समझ लिया है और उनसे सहमत हैं। यदि आपके पास हमारे मीडिया उपयोग या गोपनीयता के संबंध में कोई प्रश्न अथवा सुझाव है, तो कृपया हमसे कॉन्टैक्ट अस पेज पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
Cookies
हम आपकी गोपनीयता को विशेष ध्यान रखते हैं और आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आपके ब्राउज़िंग अनुभव को बेहतर बनाने और ज्योतिष से संबंधित व्यक्तिगत सामग्री/ लेखों को/सेवाओं को प्रदान करने के लिए कुकीज़ का उपयोग कर सकते हैं। ये कुकीज़ हमें साइट ट्रैफ़िक का विश्लेषण करने, यूजर्स की प्राथमिकताओं को समझने और हमारी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति के अनुसार कुकीज़ के उपयोग के लिए सहमति देते हैं। आप अपनी ब्राउज़र सेटिंग्स के माध्यम से कुकीज को ब्लॉक भी कर सकते हैं। हम आपके डेटा को कैसे एकत्रित, उपयोग और संरक्षित करते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी इसी सेक्शन में ऊपर दी गई है।
Embedded content from other websites
हम अपने वेबसाइट में थर्ड पार्टीज की वेबसाइट जो कि हमारे यूजर्स के लिये ओर हमारे लेखों/ आर्टिकल्स के हिसाब से हों और उस विषय पर विशेष ज्ञानवर्द्धन करते हों का उपयोग कर सकते है। ये यूजर्स के ब्राउजिंग एक्सपेरिएन्स में वृद्धि करते हैं। हमारा वेबसाइट स्वीकार करता है कि जब विज़िटर अन्य वेबसाइटों से एम्बेडेड सामग्री के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो वे अन्य साइटें डेटा एकत्र कर सकती हैं और यूजर्स गतिविधि को ट्रैक करने के लिए कुकीज़ का उपयोग कर सकती हैं। उनके द्वारा यूजर्स का डेटा को संग्रह करना थर्ड पार्टी की गोपनीयता नीति के अनुरूप हो सकती हैं।
पारदर्शिता और उपयोगकर्ता जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए, एस्ट्रोविमर्स.कॉम यूजर्स और विजिटर्स को एम्बेडेड सामग्री और उनके द्वारा कुकीज तथा उनके ब्राउजिंग अनुभव को हम प्रतिबद्ध और इसको पारदर्शी भी बनाए रखने के लिये यूजर्स को सलाह देते हैं कि हमारी नीतियों और थर्ड पार्टी की नीतियों और गूगल पर अन्य नीतियों की जानकारी ले ले। एस्ट्रोविमार्स.कॉम तक पहुंच और उपयोग करके, आगंतुक अपने डेटा के संग्रह और प्रसंस्करण के लिए सहमति देते हैं जैसा कि एस्ट्रोविमार्स.कॉम की गोपनीयता नीति और किसी भी एम्बेडेड तृतीय-पक्ष सामग्री प्रदाताओं की गोपनीयता नीतियों दोनों में वर्णित है। गोपनीयता को गंभीरता से लेता है और सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और पारदर्शी ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करता है।