|| ॐ ||
अस्वीकरण (Desclaimer)
|| ॐ ||
- Astrovimarsh अपने पाठकों को और ज्योतिष विद्या में रूचि रखने वाले पाठकों को सही-सही, विश्वसनीय, जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका उद्देश्य समाज में ज्योतिष शास्त्र से सम्बन्धित भ्रान्तियों के निवारण करना है। इसके लिये ही हमने अपनी इस बेवसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पहले ही लिख दिया है कि ज्योतिष को जादू समझने की भूल न करें और ज्योतिष के फलों को बताने वाले लोगों को भगवान समझने की भूल न करें।इस पृष्ठ अस्वीकरण को बनाने का भी उद्देश्य यही है कि आप ज्योतिष और इससे सम्बन्धित जानकारी को समझें और जानें। ज्योतिष को हम अलग-अलग Articles में समझने का प्रयास करेंगे।Astrovimarsh पर जानकरियों को पढ़ने और उनका जीवन में उपयोग करने और साझा करने से पहले मेरी आपसे गुजारिश है कि एक बार इस अस्वीकरण पृष्ठ अथवा इस डिस्क्लेमर पृष्ठ को पूरा पढ़ लें।
- Astrovimarsh पर प्रकाशित सामग्री के बारे में
- Astrovimarsh पर प्रकाशित सामग्री अथवा लेखों को सही-सही मूल्यान्कन करने और पूर्ण परीक्षण करने के उपरान्त सटीक और नवीन जानकारी को आपके सामने लाना ही हमारा प्रयास रहता है। लेकिन हम यह इस बात की गारंटी नहीं है कि प्रकाशित सामग्री/Articles सटीक हों अथवा नवीन हों। हो सकता है कि उसमें लेखक द्वारा भावों को अलग तरह से व्यक्त कर दिया हो। इस वेबसाइट के उपयोगर्त्ता अपने विवेक का उपयोग करने और अन्य वेबसाइटों पर जाकर चेक करने के लिये स्वतन्त्र हैं।
- Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles जानकारी देने के उद्देश्य से बनाए गये हैं। किसी भी सलाह को आजमाने से पहले ज्योतिषाचार्यों और इसके विशेषज्ञों से सलाह ले लेनी चाहिये।
- Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles में थर्ड पार्टी लिंक्स हो सकते हैं जो कि प्रकाशित Articles के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हैं। थर्ड पार्टी लिंक्स की सटीकता, वैधता, उनके नियम और शर्तों आदि के बारे में उपयोगकर्त्ता जाँच और समीक्षा करने के लिये स्वतन्त्र हैं।
- Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles में बताये गये उपाय,व्याख्या और उपयोग के लिये Astrovimarsh जिम्मेदार नहीं है और न ही एस्टाªेविमर्श उससे प्राप्त परिणामों के लिये ही जिम्मेदार है।
- Astrovimarsh पर यूजर अपने विवेक काउपयोग करते हुए जानकारी प्राप्त करने के लिये पहुँचते हैं और त्रुटिमुक्त,निर्बाध,सुरक्षित संचालन की गारंटी/वारंटी हम नहीं लेते हैं।
- Astrovimarsh और उसके सहयोगी वेबसाइट के उपयोग से होने वाली किसी प्रकार की क्षति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में होती है जिसके लिये हम अथवा हमारी सहयोगी साइटें जिम्मेदार नहीं हैं।
- Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles में उपयोगकर्त्ता को सामाजिक रूप से सबके लिये पठनीय कॉमेण्ट करने, फोरम में लिखने के लिये अनुमति दे सकते हैं। लेकिन यदि उनके द्वारा लिखा गया कोई बात किसी की भावनाओं, देश की सुरक्षा, आदि के विरूद्ध है तो उसको मॉडरेट करने अथवा बदलने, डीलीट करने का अधिकार हम अपने पास सुरक्षित रखते हैं।
- Astrovimarsh पर आने और उसका उपयोग करने में यूजर स्थानीय, राष्ट्रीय, और अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों का अनुपालन के लिये जिम्मेदार हैं। उनको Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles का दुरूपयोग अथवा गैरा कानूनी उपयोग सख्त वर्जित है।
- Astrovimarsh किसी भी समय अपने इस डिस्क्लेमर को बदलने उसमें समय के साथ बदलाव करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है। Astrovimarsh का लगातार उपयोग का अर्थ यह है कि यूजर नियम और शर्तों के अनुपालन के साथ इसका उपयोग कर रहा है।
- Astrovimarsh पर यह डिस्क्लेमर उपयोगकर्त्ताओं को इस साइट को और अधिक सुस्पष्ट रूप से यूज करने के लिये बनाया गया है। Users को सलाह दी जाती है कि वह Astrovimarsh पर प्रकाशित Articles और अन्य सामग्रियों के उपयोग के पूर्व वह इस डिस्क्लेमर को पढ़े और समझे। किसी दुविधा के लिये आप हमारे द्वारा बनाये गये हमसे सम्पर्क करें पृष्ठ पर जा सकते हैं। आपके प्रश्नों का स्वागत है| आपके सुझाव भी इस वेबसाइट पर आमंत्रित हैं |
|| ॐ ||
Team www.astrovimarsh.com
|| ॐ ||
Menu