Table of Contents
Toggleमिथुन राशि की मुख्य विशेषताएँ
- मिथुन राशि के लोगों के नाम का प्रथम अक्षर कौन से हैं?
- मिथुन राशि के लोग का व्यक्तित्व कैसा होता है?
- मिथुन राशि के लोग कौन से व्यवसाय में सफल होते हैं?
- मिथुन राशि का स्वामी कौन है?
- मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये किस भगवान की पूजा करनी चाहिये?
- मिथुन राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन कैसा होता है?
- मिथुन राशि के लोगों की मित्र-शत्रु राशियाँ कौन-कौन सी हैं?
- मिथुन राशि के लोगों की शुभ-अशुभ अंक कौन से हैं?
- मिथुन राशि के लोगों का स्वास्थ्य कैसा रहता है?
- मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये किन बातों को ध्यान रखना चाहिये?
- मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये कौन सा Stone पहनना चाहिये?
मिथुन राशि के लोगों के नाम का प्रथम अक्षर कौन से हैं?
मिथुन राशि के लोगों का प्रथम अक्षर का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह हैं। इस राशि के लोगों के नाम के कुछ उदाहरण कमल, कोमल, गुड्डु, छेदीलाल, हनुमन्त, घटोत्कच, घनश्याम, कुसूम, कुंजबिहारी, कुणाल, छाया, छवि, आदि हो सकते हैं।
मिथुन राशि के लोग का व्यक्तित्व कैसा होता है?
मिथुन राशि के लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही फुर्तीला और आकर्षक होता है। इनका स्वभाव दो तरह का होता है। इनका स्वभाव तुरन्त ही दोस्ती करने वाला होता है। इनका एक ही समय में दो प्रकार का स्वभाव इनको बहुमुखी बनाता है। एक ही समय में ये व्यवहारिक होने के साथ-साथ रचनात्मक और कलात्मक भी हो सकते हैं। ये लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और बहुत ही सोच समझकर ही कोई निर्णय लेते हैं। ये हाजिर जवाब व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। किसी न किसी चीज का खोज करना इनकी आदत में शामिल होता है।
मिथुन राशि के लोग कौन से व्यवसाय में सफल होते हैं?
मिथुन राशि के लोग खोजी प्रवृत्ति के होते हैं और दुनिया के रहस्यों को जानने में हमेशा तत्पर रहते हैं। इनको वाहनों के बारे में भी विशेष जानकारी रखते हैं। इनका दिमाग रहस्यों से भरा हुआ होता है। इनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रबल इच्छा होती है। ये अन्तरिक्ष से सम्बन्धित कार्य,वैज्ञानिक खोज,वाहनों के व्यापारी,प्रधानाचार्य,बिजली,पेट्रोल आदि के कार्य करने में सफलता मिलती है। इनको ऐसे ही क्षेत्रों को अपने कैरियर को चुनना चाहिये।
मिथुन राशि का स्वामी कौन है?
मिथुन राशि का ग्रह स्वामी बुध ग्रह होता है। बुध के स्वामी ग्रह होने के कारण ऐसे व्यक्ति बहुत ही मनमोहक बात करने वाले होते हैं। तथा वायु तत्व की अधिकता के होने से ऐसे लोग वायु के गुण की ही तरह फुर्तीले और वाकपटु होते हैं। बड़ी-बड़ी सभाओं में अपनी मनमोहक बातों से ये सबका दिल आसानी से जीत लेते हैं। इन्हीं गुणों के कारण इनका काफी आदर और सम्मान भी होता है।
मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये किस भगवान की पूजा करनी चाहिये?
मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है और बुध को नियन्त्रित करने वाले देवता श्री गणेश जी और भगवान विष्णु हैं। इस राशि के लोगों को अपनी ग्रहदशा में सुधार के लिये अथवा अपने जीवन में विशेष सफलता प्राप्त करने के लिये श्री गणेश जी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना विशेष रूप से करनी चाहिये। इससे उनके बिगड़ने वाले काम बन जायेंगे तथा जो काम चल रहे हैं उनमें तेजी आ जायेगी।
मिथुन राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन कैसा होता है?
मिथुन राशि के लोग अपनी आकर्षण शक्ति और वाकपटुता के कारण किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं जिससे कि इनके अनेको सम्बन्ध बन जाते हैं। ये अपने तो विपरीत लिंग की ओर आसानी से आकर्षित होते ही हैं दूसरों को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ये अपने साथी से निष्ठा और ईमानदारी की अपेक्षा करते हैं लेकिन ये खुद ही अपने साथी के प्रति ईमानदार नहीं होते हैं। इनको इनके ही परिवार के किसी न किसी सदस्य से दुःख मिलता है या उसके रवैये से ये दुःखी रहते हैं।
मिथुन राशि के लोगों की मित्र-शत्रु राशियाँ कौन-कौन सी हैं?
मिथुन राशि के लोगों की सर्वोत्तम मित्र राशियाँ वृष,सिंह,कन्या,तुला,धनु और कुम्भ राशि हैं। इसकी सबसे बड़ी शत्रु राशियाँ मेष,वृश्चिक और सिंह है। इनको मेष,वृश्चिक और सिंह राशियों से गाड़ी अथवा धन सम्बन्धि धोखा मिलता है। इसलिये मिथुन राशि के लोगों को इस तीन राशियों से विशेष बचकर रहना चाहिये।
मिथुन राशि के लोगों की शुभ अंक कौन से हैं?
मिथुन राशि के लोगों की शुभ अंक 5 अथवा 5 अंक की Series जैसे कि 5, 14, 23 आदि क्रम से शुभ होती हैं। ऐसी तिथियों पर किसी नवीन कार्य का शुभारम्भ करने से इस राशि के लोगों को ज्यादा लाभ पहुँच सकता है। अथवा इन तिथियों को व्यापार यात्रा आदि करने से आपकी यात्रा और व्यापार में आपार सफलता मिल सकती है।
मिथुन राशि के लोगों का स्वास्थ्य कैसा रहता है?
मिथुन राशि के लोगों का स्वास्थ्य न तो खराब ही रहता है और न ही अच्छा ही रहता है। ऐसे में इनके साथ कुछ न कुछ ठीक और खराब दोनों ही लगा रहता है। मिथुन राशि के लोग अत्यधिक कार्यशील होते हैं जिससे कि ये अनिद्रा रोग से ग्रस्त हो जाते हैं। चाहे दिन हो या रात ये कार्य में लगे रहना ज्यादा पसन्द करते हैं जिससे कि उनको रात को भोजन लेने से बचना चाहिये। इनको स्नायु सम्बन्धी रोग हो सकते हैं इसलिये इनको अपने फेफड़ों के बचाव के लिये काढ़ा पीना चाहिये।
मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये किन बातों को ध्यान रखना चाहिये?
मिथुन राशि के लोगों को साहसी नहीं कहा जा सकता है। ये हमेशा ढ़ोंग और आडम्बर जैसी बातों पर ज्यादा विश्वास कर लेते हैं। किसी भी काम को अपने हाथ में लेकर फिर उसको अधूरा छोड़ देना इनकी आदत होती है। इनका स्वभाव अस्थिर रहता है स्थित और एकाग्र नहीं रहता है जिससे कि इनको अपने दिमाग में स्थिरता बनाये रखने के लिये ध्यान करने और दिमाग को ओमेगा-3 जैसी वस्तुओं के स्रोत जैसे कि अखरोट आदि का सेवन करना चाहिये। ये अपना कार्य दिमाग से करते हैं जिससे कि ये बायोकेमिक साल्ट कैलि फॉस 12 एक्स का प्रयोग रोजाना कर सकते हैं। जब ये अपने दिमाग को एकाग्र रखेंगे तभी जाकर इनको सफलता मिल सकती है |
मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता के लिये कौन सा स्टोन पहनना चाहिये?
मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता और बुध के खराब रहने पर पन्ना रत्न को चाँदी की अंगूठी में पहनना चाहिये। मंगल के खराब रहने की स्थिति में इनको भी मंूगा धारण करना चाहिये।